Saturday, 8 December 2012

भारत फिर हार के कगार पर

भारतीय बल्लेबाज़ो  ने फिर  किया बेड़ा गर्क, लगातार दूसरे टेस्ट में घटिया प्रदर्शन

कोलकाता,ईडन गार्डन। भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर लचर  प्रदर्शन जारी रखा और मुम्बई टेस्ट  से सबक न लेते हुए फिर अंग्रेज़ गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। चौथे दिन का का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड अपनी बढ़त में सिर्फ 14 रनों का इज़ाफ़ा करते हुए 523 रनों का  विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी सहवाग-गंभीर की सलामी जोड़ी  ने   सधी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की,लेकिन उसके बाद   जैसे विकेटों की झड़ी सी लग गयी और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। पहले सहवाग(49),फिर पुजारा(8),गंभीर(40) और सचिन(5) के विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 107 पर 4 विकेट को गया। इस  प्रकार 21 रनों के अंतराल में भारत की बल्लेबाज़ी का  शीर्षक्रम  पवेलियन  का रुख कर चुका  था। इनके बाद  खेलने उतरे  युवराज सिंह भी  कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 रनों का योगदान देकर आउट हो गए।कमज़ोर कप्तानी के बाद बल्लेबाज़ी में भी धराशायी हुए कप्तान धोनी अपना खाता  भी नहीं खोल सके, विराट कोहली ने स्थिति को सँभालने का प्रयास किया पर  वे भी टीम के स्कोर में सिर्फ 20 रन ही  जोड़  पाए। अश्विन ने लड़खड़ाती  भारतीय पारी को हार के अन्तराल कम करने तथा सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाने के लिए कड़ा   संघर्ष किया और अंग्रेजी गेंदबाजों का  डटकर  सामना किया किन्तु दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे पहले ज़हीर खान शून्य और फिर इशांत 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इस प्रकार भारतीय टीम का स्कोर 197 पर नौ विकेट हो गया। चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक  एक बड़ी हार के खतरे से झूझती भारतीय टीम को आर आश्विन ने पारी हार की  से  तो  बचा लिया किन्तु यह देखना  रोमांचक होगा कि उनकी यह झुझारू पारी और कितना आगे बढ़ पाती है। पांचवे दिन अनिश्चितता से भरे इस खेल में भारतीय समर्थको द्वारा यह उम्मीद लगाई जा  रही है कि कोई चमत्कार या करिश्मे द्वारा  भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को जीत सके या बचा सके।

No comments:

Post a Comment