नारी , NAARI
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian
Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
नारी
रौंदोगे कब तक
नारी का तुम सम्मान ?
कब तक समझोगे
तुम उसको एक सामान।
रखोगे तुम कब तक
उससे एक ही नाता?
कब समझोगे उसे
बहन बेटी या माता।
क्यों भूल जाते हो
जननी है वह तुम्हारी
और सहचरी ,
जीवन में भरती उजियारी।
नारी है शक्ति
न समझो उसे क्षीण तुम।
दुर्गा है, मानो मत
उसको दींन-हीन तुम।
उसे कुचलने का
कभी जब सोचोगे,
अपने हाथों अपनी
जड़ तुम नोचोगे।
हाँ!अपने हाथों अपनी
जड़ तुम नोचोगे।
नारी का तुम सम्मान ?
कब तक समझोगे
तुम उसको एक सामान।
रखोगे तुम कब तक
उससे एक ही नाता?
कब समझोगे उसे
बहन बेटी या माता।
क्यों भूल जाते हो
जननी है वह तुम्हारी
और सहचरी ,
जीवन में भरती उजियारी।
नारी है शक्ति
न समझो उसे क्षीण तुम।
दुर्गा है, मानो मत
उसको दींन-हीन तुम।
उसे कुचलने का
कभी जब सोचोगे,
अपने हाथों अपनी
जड़ तुम नोचोगे।
हाँ!अपने हाथों अपनी
जड़ तुम नोचोगे।
No comments:
Post a Comment