Wednesday 30 October 2013

राजस्थान में बनेगी बीजेपी की सरकार
 सीएसडीएस की ओर से कराए गए सीएनएन.आईबीएन.द वीक सर्वे  में दावा किया गया है कि  राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।  सर्वे कहता है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में भाजपा को 115.125 सीटें मिलेंगी। और सत्तारूढ कांग्रेस को 60 से 68 सीट मिल सकती हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक साल 2008 के चुनावों की तुलना में बीजेपी के वोट प्रतिशत में 6.7 फीसदी का इजाफा हो सकता है जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 4.8 फीसदी की कमी हो सकती है
गौरतलब है कि सर्वें  14 से 21 अक्टूबर के बीच हुआ । इस सर्वे में 49 विधानसभा सीटों पर जनता की राय ली गई। 196 पोलिंग स्टेशनों के 4427 वोटरों से बातचीत की गई। सर्वे में यह सामने आया  कि 31 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं। वहीं 45 फीसदी लोग नाखुश हैं। 24 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी। सर्वे में अषोक गहलोत को 50 फीसदी लोगों ने पसंद किया और  38 फीसदी इसके खिलाफ गए।
हिंदुस्थान समाचर/मनीष शक्ला

No comments:

Post a Comment