राजस्थान में भूकंप के झटके
manish shukla
जयपुर जिले भर में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिंदू जिले का शाहपुरा कस्बा था। भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्निट्यूड आंकी गई। शाम 6 बजकर 31 मिनट 56 सैकंड पर आये भूकंप के कंपन करीब 80 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए। जयपुर में निर्माण नगर निवासी सुरेश और इंदराज पालीवाल ने बताया कि उनके कमरे में रखी टीवी दीवारों में भारी कंपन से गिरने की स्थिति में आ गई। वे टीवी को संभालकर तीन मंजिला घर से भागे तो भगदड़ के हालात बन गए।
No comments:
Post a Comment