सलामत है दुनिया, प्रलय के नाम पर व्यापार
मनीष शुक्ला
प्रलय को लेकर जिस तरह से चर्चाएं हो रही थीं, उसे देखकर कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया सिर्फ इंटरनेट पर समाप्त हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं है, दुनिया में भी माया कैलेंडर की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2012 को लेकर खासी उत्सुकता है। प्रलय को लेकर जहां कुछ लोग डरे हुए हैं वहीं कुछ बेहद उत्साहित भी थे। माया कैलेंडर के समाप्त होने पर प्रलय आने की भविष्यवाणी पर यकीन करने वाले लोग मौत से बचने के लिए शुक्रवार को सुरक्षित स्थानों पर रहे। लेकिन भारत से लेकर आस्ट्रेलिया तक में 21 दिसंबर को खास पार्टियां भी आयोजित की गईं। प्रलय की अफवाह के कारण 21 दिसंबर को दुनिया में कारोबारियों की चांदी रही। रेस्त्राओं में वर्ल्ड एंड मेन्यू रखे गए और वहां पार्टी करने वालों की भी कोई कमी नहीं रही।
No comments:
Post a Comment