सेलिब्रेट क्रिसमस इन पिंकसिटी
मनीष शुक्ला
जयपुराइट्स ने क्रिसमस का पर्व बडे हर्ष उल्लास और डीजे,गिटार, बैण्ड बाजों पर थिरक कर सेलिब्रेट किया । मालवीय नगर स्थित आरसीसीजी चर्च में प्रार्थना व बाइबल के वचनों के साथ और प्रभु यीशु के संगीत गानों पर युवाओं ने क्रिसमस की बँधाइयां बांटी । उत्सव में रहनुमा बैन्ड के लीड सिंगर दीपक ने प्रभु यीशु के गीतों पर समां बाँधा । दीपक ने प्रभु तेरा प्यार,,,हो तेरी स्तुति और आराधना,,, पर प्रस्तुति देकर युवाओं को विशेष आकर्षित किया । उत्सव में मुख्य अतिथि अमेरिका से आये जेम्स, सारा, और कार्यक्रम के आयोजक मनीष शुक्ला व चर्च के पास्टर रवि पहाडिया, राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केन्द्र के विद्यार्थी अजहर, जया, स्वास्ति, अभिमन्यु, प्रदक्षिणा आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment