Friday, 7 December 2012

dastak jaipur


प्रशासन ने  भानगढ़ घोषित किया 'भूतिया

manish shukla 

भानगढ़ राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है,लेकिन इसे प्रशासन ने ही भूतिया स्थल घोçष्ात कर रखा है। भानगढ़ में लगे सरकारी सूचना पट्ट पर लिखा है कि यहां शाम छह बजे के बाद प्रवेश वर्जित है। फीयर फाइल में छाया भानगढ़मनोरंजन जगत में भानगढ़ काफी मशहूर है। राकेश रोशन ने फिल्म करण-अर्जुन की शूटिंग के लिए भानगढ़ को चुना था। इसके बाद कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। पिछले दिनों जीटीवी पर प्रसारित शो फीयर फाइल्स के विशेष्ा एपिसोड के लिए भी यहां शूटिंग की गई है। कलाकार समीर धर्माधिकारी और उल्का गुप्ता ने तीन दिन तक शूटिंग की।


No comments:

Post a Comment