Thursday, 11 July 2013

ईमानदारी की कीमत: पूर्व विधायक के लिए कफन तक नहीं खरीद सका परिवार


बहराइच. यूपी में श्रावस्ती जिले की इकौना सुरक्षित सीट से भारतीय जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1967 और 1969 में विधायक चुने गए भगौती प्रसाद (78) का मंगलवार को निधन हो गया, लेकिन परिवार की गरीबी का आलम यह था कि उनके पास कफन तक के लिए पैसे नहीं थे। 
 
पूर्व मंत्री भाजपा नेता दद्दन मिश्र और पूर्व विधान परिषद सदस्य सुभाष त्रिपाठी ने पार्टी की तरफ से बुधवार को प्रसाद का उनके पैतृक गांव मढारा में अंतिम संस्कार कराया। परिजनों के मुताबिक दलित भगौती प्रसाद ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से जनता की सेवा में लगा दिया। 

No comments:

Post a Comment