Thursday, 11 July 2013


मोदी ने दी रमजान की बधाई..........

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुसलमानों को रमजान की बधाई दी। इसके साथ ही राजनीति का बाजार भी गर्म हो गया। उनकी बधाई को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह वोट के लि‍ए कुछ भी कर सकते हैं। 2002 के गुजरात दंगों के दाग से जूझ रहे नरेंद्र मोदी हाल ही में भाजपा की चुनाव प्रचार समि‍ति के अध्‍यक्ष बनाए गए हैं। रमजान पर दि‍ए गए उनके संदेश को 2014 के लोगसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी ने ट्वि‍टर पर दि‍ए एक ट्वीट में कहा कि वह कामना करते हैं कि रमजान का पवि‍त्र महीना खुशी, शांति और संपन्‍नता लेकर आए।

No comments:

Post a Comment