Tuesday, 16 July 2013


ईसाई मिशन स्कूल में चार छात्राओं से गैंगरेप

झारखंड के लिट्टीपाड़ा में रविवार रात हथियारबंद युवकों ने ईसाई आवासीय मिशन स्कूल में घुसकर चार नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने स्कूल के शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि रात में तलवार, लाठी, डंडों से लैस 15- 20 युवक स्कूल परिसर में घुस आए हैं। उन्होंने शिक्षकों को कमरे में बंद कर चार छात्राओं को अगवा कर लिया और उनके साथ गैंगरेप किया। रेप पीड़ित छात्राओं की उम्र 12 से 14 वर्ष है। स्कूल में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। मिशन स्कूल के मैनेजर लुलुन किपकैन ने घटना की सूचना पुलिस को। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

 

 

 

 बोधगया सीरियल ब्लास्ट

पटना। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मंगलवार को बोधगया में हुए बम धमाकों से संबंधित जांच में एक कदम आगे बढ़ते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति दो स्केच और एक वीडियो जारी किया है, ताकि उसके बारे में लोगों से जानकारी हासिल की जा सके। संदिग्ध व्यक्ति बौद्ध संन्यासी के कपड़े पहने हुए है। एक स्केच में बिना नकाब के उसे दिखाया गया है, जबकि दूसरे में वह नकाब में है। एनआइए ने एक वीडियो क्लीप भी जारी किया है। हालांकि वीडियो स्पष्ट नहीं है। एनआइए की वेबसाइट पर स्केच व वीडियो अपलोड किया गया है।
उल्लेखीय है कि 7 जुलाई 2013 को बोधगया में एक के बाद एक दस धमाके हुए थे। बाद में बिहार सरकार ने एनआइए को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी थी। मामले की सुनवाई के लिए पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष अदालत का गठन भी किया गया है। एनआइए ने धमाका स्थल से प्राप्त सामानों और डिफ्यूज बम की फारेंसिंक जांच कराने की अनुमति प्राप्त कर ली है।

 


पब में पहुंचे पिता तो बेटी को नशे में देख हो गए बेहोश



गुड़गांव । 'बज्ज इन पब एंड बार' में रविवार को चल रही कॉकटेल पार्टी में शराब पीते पकड़े गए 150 नाबालिग छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों से झूठ बोलकर पार्टी में शिरकत की थी। गुड़गांव के नामी-गिरामी स्कूलों में पढ़ने वाले अपने बच्चों की करतूत देख उनके माता-पिता बेचैन दिखे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए पब मालिक और मैनेजर को सोमवार को जमानत मिल गई।

रविवार को सूचना पाकर पब पहुंचे एक पिता तो अपनी बेटी को नशे में बेसुध देख बेहोश हो गए। गार्ड ने पानी के छींटे मारे तो वह होश में आए। एक पुलिसकर्मी ने पूछा बिटिया यहां कैसे आई? तो उन्होंने बताया कि बेटी उनसे मौसी के घर जाने जाने की बात बताकर निकली थी। पब में एक सहेली के कहने पर आ गई। अब वह पूरी निगरानी रखेंगे ताकि दूसरी बार उन्हें शर्मिदा न होना पड़े। वहीं, चार किशोर तो ऐसे निकले जिन्होंने एक-दूसरे की मां से बताया था कि वे स्कूल की तरफ से टूर पर जा रहे हैं। चार अन्य नाबालिग छात्रों की मेज पर शराब की बोतल के अलावा हुक्का भी मिला था।



तेजाब खरीदने के लिए दिखाना होगा आई कार्ड, महाराष्‍ट्र में फिर जा सकेंगे 'डांस बार'



महाराष्ट्र में डांस बार पर लगी पाबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया। इसके बाद से एक बार फिर ये महाराष्‍ट्र में डांस बार गुलजार होंगे। वर्ष 2005 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री आर. आर. पाटिल ने राज्य के सभी डांस बारों पर पाबंदी लगा दी थी। इससे पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट अपने फैसले में सरकारी पाबंदी को निरस्त कर दिया था, लेकिन उस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस मामले में पीठ की जस्टिस एस एस निज्जर ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हम संविधान के अनुच्‍छेद 19 (ए) के तहत बार डांसरों के अधिकार के सवाल को छुआ नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लगातार बढ़ रहे तेजाब हमलों के मद्देनजर भी एक अहम फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी को तेजाब नहीं बेचा जाए।

No comments:

Post a Comment